scorecardresearch
 
Advertisement

Lord Shiva के इस स्वरूप से दूर होती हैं ग्रहों की बाधा, जानें पूजन विधि

Lord Shiva के इस स्वरूप से दूर होती हैं ग्रहों की बाधा, जानें पूजन विधि

ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय इस वीडियो में भगवान शिव के उस स्वरूप के बारे में चर्चा करेंगे जिससे तमाम ग्रह नियंत्रित होते हैं और साथ में जानेंगे ग्रहों की बाधा दूर करने के लिए इस स्वरूप की पूजा कैसे करें. ज्योतिष के अनुसार- समुद्र मंथन के दौरान जब हलाहल विष निकला तो शिव जी ने मानवता की रक्षा के लिए उस विष को पी लिया. उन्होंने विष को अपने कंठ में ही रोक लिया. जिससे उनका कंठ नीला हो गया. नीला कंठ होने के कारण, शिव जी के इस स्वरूप को नीलकंठ कहा जाता है. इस स्वरुप की उपासना करने से शत्रु बाधा, षड़यंत्र और तंत्र मंत्र जैसी चीज़ों का असर नहीं होता. सावन के सोमवार को शिव जी के नीलकंठ स्वरुप की उपासना करने के लिए , शिव लिंग पर गन्ने का रस की धारा चढ़ाएं. इसके बाद नीलकंठ स्वरुप के मंत्र ॐ नमो नीलकंठाय का जाप करें. ग्रहों की हर बाधा समाप्त होगी. देखें वीडियो.

In this video, astrologer Shailendra Pandey will discuss Lord Shiva form Neelkanth, and how to worship to get rid of planets related problems. According to the astrologer, Lord Shiv drink halahala poison to save the creation. Drinking poison makes Lord Shiva's neck blue. On Monday of Sawan month, to worship Neelkanth, offer sugarcane juice in Shivling. Thenafter, chant Om Neelkanthay Namoh. This will benefit you. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement