मंदिर के पौराणिक इतिहास की बात करें तो महाकालेश्वर मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यह मध्य प्रदेश में स्थित है. स्वयंभू, भव्य और दक्षिणमुखी होने के कारण महाकालेश्वर महादेव की अत्यन्त पुण्यदायी महत्ता है. इस वीडियो में ज्योतिष शैलैंद्र पांडेय बात करेंगे की दक्षिणमुखी शिवलिंग की महिमा क्या है. ज्योतिष के अनुसार- दक्षिणमुखी शिवलिंग अत्यंत विशेष प्रकार का शिवलिंग है. शिव जी के इस मुख को अघोर कहा जाता है. उज्जैन में स्थापित शिवलिंग दक्षिणमुखी शिवलिंग ही है. इसका दर्शन पूजन करने से समस्त प्रकार की ग्रह बाधाओं और तंत्र मन्त्र का नाश होता है. देखें वीडियो.
In this video astrologer, Shailendra Pandey will discuss glory of Dakshin Mukhi Shivling. According to the astrologer, Dakshin Mukhi jyotirlinga structure is in Shree Mahakaleshwar Temple, Ujjain. This temple is dedicated to Lord Shiva and known to be as most sacred abodes. Watch the video to know more.