scorecardresearch
 
Advertisement

Astro Tips: जानें, घर में किस प्रकार Jyotirlingas के समक्ष पूजा-उपासना करनी चाहिए

Astro Tips: जानें, घर में किस प्रकार Jyotirlingas के समक्ष पूजा-उपासना करनी चाहिए

सावन के महीने में ज्योतिर्लिंगों की पूजा-उपासना करने से आपकी सारी मनोकामनाओं को भगवान शिव पूरा करेंगे. इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि किस प्रकार ज्योतिर्लिंगों के समक्ष पूजा उपासना की करनी चाहिए. ज्योतिष के अनुसार ज्योतिर्लिंग के समक्ष एक बड़ा पात्र रख लें. सबसे पहले भगवान शिव का ध्यान करके उसी पात्र में बेलपत्र, फल, धूप आदि अर्पित करें. फिर भगवान शिव का नाम जपते हुए उसी पात्र में दोनों हाथों से जल डालें. इसके बाद भगवान शिव के किसी मंत्र की कम से कम 3 या अधिक से अधिक 11 माला का जाप करें. जप के पश्चात भगवान शिव का ध्यान करें. सबसे अंत में द्वादश ज्योतिर्लिंगों का नाम लें और तब क्षमा प्रार्थना करें. देखें वीडियो.

Sawan or Shravana, the holy month of Hindu begins on 25 July. The month of Sawan relates to the worship of Lord Shiva. Jyotirling is a form of Shiv, a devotional representation. There are 12 Jyotirlingas, which are situated in different locations of India. The 12 Shiva Jyotirlingas symbolize the utmost dimensional reality and signify the supreme power of Lord Shiva. In this video watch, how to worship Jyotirling's picture at home?

Advertisement
Advertisement