इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि सावन के दूसरे शनिवार को क्या उपाय करें जिससे अपार लाभ की प्राप्ति हो? ज्योतिष के अनुसार- सायंकाल स्नान करें, नीले अथवा सफेद वस्त्र धारण करें. सूर्यास्त के बाद पीपल के वृक्ष के निकट जाएं. साथ में सरसों तेल का दीपक, तिल, और जल का पात्र लेकर जाएं. सबसे पहले जल में तिल डालकर पीपल की जड़ में डालें. फिर सरसों के तेल का एक दीपक जलायें और वृक्ष की परिक्रमा करें. इसके बाद अपनी मनोकामना के अनुसार शनि के किसी मंत्र की ग्यारह माला का जाप करें. पूजा पूर्ण करने के बाद निर्धन व्यक्ति को धन और अन्न का दान करें. सात्विक भोजन ग्रहण करें. भोजन में अगर उरद की दाल की वस्तुएं हों तो उत्तम होगा. देखें वीडियो.
In this video, the astrologer will discuss how to worship on Sawan Saturday to get wealthy? According to the astrologer, wear blue color clothes in the evening, and after sunset carry lamp fill of mustard oil, sesame seeds, and a pot of water near to the sacred fig tree. Watch the video to know more.