शिव उपासना के दौरान 'नमः शिवाय' बोलना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. भगवान शिव अगर प्रसन्न हो जाएं तो जीवन की सभी परेशानियों का अंत हो सकता है. और भगवान शिव को पंचाक्षर मंत्र यानि नम: शिवाय के जाप से प्रसन्न कर सकते हैं. ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय के अनुसार पंचाक्षरी मंत्र या पंचाक्षरी स्तोत्र का पाठ इस लिए कल्याणकारी होता है क्योंकि पंचाक्षर मंत्र से हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण की जा सकती है. इसी प्रकार पंचाक्षरी स्तोत्र से शिव कृपा पायी जा सकती है. पंचाक्षरी स्तोत्र से मन की हर तरह की समस्या दूर की जा सकती है. देखें वीडियो.
Supreme God or Lord Shiva worship with whole heart can solve all your problems. To appease Shiva, Panchakshara Stotra or Mantra is very much beneficial. Na, Ma, Si, Va, and Ya are known to be five-syllable, which stands for five elements from which the human body is made. Om Namah Shivay is a way to understand yourself, the mantra is purified articulation of our deepest nature. Watch the video to know more.