वसंत के महीने की शुरुआत के साथ ही पूरा विश्व आज वैलेंटाइन डे मना रहा है. ज्योतिर्विद शैलेन्द्र पांडेय बता रहे हैं कि आप अपने रिश्तों को कैसे बेहतर बना सकते हैं. पंडित शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, धनु राशि के लिए इस समय अपनी बात कहने का सही समय है. साथ ही उन्होंने कहा कि निर्णय लेने नें ज्यादा देरी ना करें तो ही आपके लिए अच्छा होगा. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Today, the whole world is celebrating Valentine's Day. So, know from Astrologer Shailendra Pandey how you can improve your relationships according to your zodiac sign. Pandit Shailendra Pandey said this time is the right for Sagittarius to speak. Watch this video for complete details.