भगवान शिव के हर रूप से भक्तों के लिए कृपा, दया, करुणा और आशीर्वाद बरसता है. आपने शिव जी की मूर्ति या तस्वीर जरूर देखी होगी. और उसमें देखा होगा कि भगवान शिव के गले में सर्प और रुद्राक्ष लपेटे हुए रहते हैं. इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे की भगवान शिव के गले में सर्प किस बात का प्रतीक है और इसके पीछे रहस्य क्या है? ज्योतिष के अनुसार- शिव जी आदि गुरु हैं. उन्होंने ही तंत्र साधना और ईश्वर उपलब्धि के मार्ग का सृजन किया था. तंत्र में कुण्डलिनी शक्ति को नियंत्रित कर लेने की शक्ति होने के कारण उनके गले में प्रतीकात्मक रूप से सर्प दिखाये जाते हैं. देखें वीडियो.
In Hindu culture, Snake represents mortality and rebirth. Many worship buildings are carved representations of Snakes or Nagas. In this video, astrologer Shailendra Pandey will discuss what does snake on the neck of Lord Shiva symbolize? According to the astrologer, Shiva is Adi Guru. He had created the path of tantra, meditation, and God-realization. Due to the power of controlling Kundalini power in Tantra, snakes are symbolically shown around their neck. Watch the video to know more.