इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय वैवाहिक जीवन के बारे में बात करेंगे. अगर वैवाहिक जीवन में समस्याएं काफी बढ़ चुकी हों और विवाह विच्छेद की नौबत आ गई हो और तमाम प्रयासों के बावजूद रिश्ता दोबारा जुड़ न पा रहा हो तो मध्य रात्रि में माँ गौरी की पूजा करें. भगवान शंकर और माँ गौरी की संयुक्त पूजा करें और उन्हें वस्त्र समर्पित करें. माँ गौरी को सुहाग की सामग्रियां सिंदूर, चूड़ी, बिंदी, आभूषण, मेहंदी, काजल, शीशा, आलता आदि अर्पित करें. इसके बाद "ॐ गौरीशंकराय नमः" का 11 माला जाप करें. जाप के पश्चात वैवाहिक जीवन के सुधार की प्रार्थना करें. देखें वीडियो.
In this video, Pandit Shailendra Pandey will talk about married life. If the problems in married life have increased a lot and there is a chance of divorce. Despite all efforts, if the relationship is not able to reconnect, then worship Maa Gauri in the middle of the night. Worship Lord Shiva and Maa Gauri jointly and offer clothes to them. Watch the video to know more.