पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान से उठने वाले आवाजों को लगातार अन्यायपूर्ण ढंग से दबाते आई है. आए दिन वहां कभी भी ब्लास्ट कर दिए जाते हैं, या तो किसी को भी उठा लिया जाता है. बलूचिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान के इस अन्याय के खिलाफ कई बार आवाज भी उठाया है. लेकिन मुखालफत करने वालो को मार दिया गया या तो गायब कर दिया गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2004 से अब तक तकरीबन 25 हजार नागरिकों को बलूचिस्तान से गायब किया जा चुका है. देखें रिपोर्ट.
Pakistani army continuously suppressing the voices raising from Balochistan. Blasts and kidnapping of people are common here. People of Balochistan have often raised their voice against this atrocities of Pakistan But the people who voiced their opinion against Paksitan army were killed or made disappeared. According to a report, about 25 thousand citizens went missing from Balochistan since 2004. Watch report.