गुड़गांव में ज़मीन हथियाने के लिए मुकदमे के अजब मामले का खुलासा हुआ है. अरावली की पहाड़ों से सटे गुडगांव के लाला खेडली गाँव में करीब ढ़ाई सौ एकड़ ज़मीन पर पुश्तैनी हक जताते हुए उनतीस लोगों की ओर से मामला दर्ज़ कराया गया.