मुंबई में रविवार को 1.8 करोड़ रुपये की एक ऑडी कार में आग लग गई. दुर्घटना बांद्रा-वर्ली सी लिंक के पास दोपहर में हुई. दुर्घटना के समय पांचवें मुंबई पार्क्स सुपरकार शो-2013 में भाग लेने वाली करीब 100 कार वहां से गुजर रही थी.