आज रोहित शर्मा के फैंस लिए अच्छी खबर आयी है. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है. हालंकि रोहित शर्मा सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलेंगे. वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. उन्हें आराम इस लिए दिया गया ताकि वो आराम करें. 27 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मुकाबला खेला जाएगा. रोहित शर्मा को लेकर नया विवाद क्या है और टीम में वापसी किसके लिए अच्छी खबर है, देखें वीडियो में.
India Tour of Australia begins on November 27. Board of Control for Cricket in India announced the squad for the different forms of series. It is now clear that Hitman 'Rohit Sharma' included in the India Test squad. He will not play ODI and T20I series as per the advice of the BCCI medical team. Watch the video to know more.