scorecardresearch
 
Advertisement

Offers in Auto Sector: नई कार-बाइक खरीदनी है? जल्द मिलेगी बंपर ऑफर्स की सौगात

Offers in Auto Sector: नई कार-बाइक खरीदनी है? जल्द मिलेगी बंपर ऑफर्स की सौगात

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते लगे झटके से उबरने के लिए वाहन कंपनियों ने धमाकेदार वापसी की योजना बनाई हैं. कंपनियों ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सितंबर में 6.6 लाख से 11 लाख रुपये कीमत वाली दमदार फीचर्स से लैस कई कॉम्पैक्ट एसयूवी उतारने जा रही हैं. किया मोटर्स इंडिया, निसान और टोयोटा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है जिसे पहले के मुकाबले काफी कम दाम में ग्राहक खरीद सकेंगे. इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि हीरो, होंडा, बजाज, रॉयल एनफील्ड समेत कई कंपनियों सितंबर में ही नई बाइक उतारने जा रही जिनकी कीमत काफी कम होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संकेत दिऐ थे कि दोपहिया वाहन पर जीएसटी दर में कमी की जा सकती है और तभी से ही उम्मीद की जा रही थी कि ऑटो कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए जल्द ही नए नए ऑफर्स ला सकती हैं. तो अगर आप भी नई कार या बाइक खरीदना चाहते हैं तो देखें ये रिपोर्ट.

The COVID-19 induced lockdown had battered the sales in the automobile sector.Manufacturers have slowly begun seeing signs of revival, led by rural demand, but retail passenger vehicle sales have been under pressure. Carmakers are now offering hefty discounts on its entry-level models to attract customers. Watch the video.

Advertisement
Advertisement