राम जन्मस्थान पर मंदिर निर्माण का काम जैसे-जैसे तेज होता जा रहा है अयोध्या में विवादों की पोटली वैसे ही खुलती भी जा रही है. पहले एक जमीन का झमेला खत्म भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर ट्रस्ट घिर गया है . जिस ट्रस्ट के हवाले भव्य मंदिर निर्माण का जिम्मा है वही फिर से एक और जमीन खरीद के मामले में आरोपों के कठघरे में है. कांग्रेस का आरोप है कि यूपी में बीजेपी के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे दीप नारायण ने जिस जमीन को महंत देवेंद्र नाथ से 20 फरवरी 2021 को 20 लाख में खरीदी थी उसी जमीन को 11 मई 2021 को राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को ढाई करोड़ में बेच दी. देखें वीडियो.
The Ram Mandir Trust has once again been embroiled in controversies. Congress accuses trust of buying land worth 20 lakhs from a BJP leader for 2.5 crores. Also, congress raises the question that why the name BJP and Sangh leaders are coming out in land deal controversies. Watch video.