अयोध्या में राम मंदिर का काम पूरी रफ्तार के साथ चल रहा है. राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त 2020 को हुआ था, यानि ठीक एक साल पहले. तब से अब की तस्वीर बदल चुकी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचेंगे और मंदिर निर्माण की समीक्षा करेंगे. अयोध्या में सिर्फ मंदिर ही नहीं बन रहा है, रामनगरी का कायाकल्प भी हो रहा है. राममंदिर के शिलान्यास के एक साल बाद अयोध्या बदलती हुई नजर आ रही है. पीएम के अयोध्या आगमन के एक साल बाद अयोध्या फिर से सज रही है और शिलान्यास के एक साल पूरे होने के मौके पर भव्य आयोजन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. मंदिर की नींव का काम अंतिम चरण में हैं. पत्थरों को साफ करके राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचाया जा रहा है. कोशिश 2023 दिसंबर तक मंदिर को भक्तों के दर्शन के लिए खोल देने की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath will visit Ayodhya on Thursday to mark the first anniversary of the bhoomi pujan (groundbreaking ceremony) of the Ram temple. Construction of the Ram temple at Ayodhya will be completed by 2025 though devotees may be allowed to visit and pray at the partially built structure by December 2023.