scorecardresearch
 
Advertisement

Ayodhya Ram Mandir भक्तों के लिए खुशखबरी, जानिए कब से कर पाएंगे दर्शन

Ayodhya Ram Mandir भक्तों के लिए खुशखबरी, जानिए कब से कर पाएंगे दर्शन

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर गुरुवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने बैठक की. बैठक की अगुवाई ट्रस्ट के प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा ने की. बैठक में फैसला लिया गया कि 2023 के अंत तक राम भक्तों के लिए रामलला के द्वार खोल दिए जाएंगे. और 2025 तक 70 एकड़ परिसर भी तैयार किया जाएगा. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 2025 तक मंदिर निर्माण का पूरा कार्य खत्म हो जाएगा. आपको बता दें कि, राम मंदिर निर्माण का कार्य का लक्ष्य पहले 2024 रखा गया था. जिसे घटाकर 2023 कर दिया गया है. राम मंदिर निर्माण कार्य जल्दी से पूरा हो, इसलिए दो शिफ्ट में काम चल रहा है. देखें वीडियो.

A 15-member of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust hold a meeting on Thursday, chaired by chief Nripendra Misra. After the meeting, the announcement was made Ram Temple will be open for devotees by the end of 2023. Earlier, the deadline was 2024. 70-Acre premises of the temple, construction will be completed by 2025. Workers are working two shifts to complete the work, as early as possible. The foundation of the temple was laid by Prime Minister Narendra Modi on August 5 last year. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement