scorecardresearch
 
Advertisement

Independence Day: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज, छावनी बना लाल किला

Independence Day: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज, छावनी बना लाल किला

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली में पुलिस अलर्ट पर है. साथ में सुगम वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दिया गया है. राजधानी में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के लिए सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं. भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर खास निगरानी रखी जा रही है. आज 15 अगस्त की फुल ड्रेस रिहर्सल भी किया गया. जिसकी वजह से लाल किले के चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी है. देखें वीडियो.

Ahead of Independence day, across the nation, various events are being held to commemorate Azadi ka Amrit Mahotsav. Security has been beefed up in New Delhi. The full dress rehearsal was performed today at Red Fort. All security arrangements are made and preventive measures are taken in the view of Covid-19. Police have put up containers outside Red Fort gate for security reasons. Security agencies are on high alert in view of the potential threat posed by agitating farmers on borders. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement