कोरोना के इस मुश्किल वक्त में जहां बात केवल इलाज की होनी चाहिए थी, वहां इस वक्त एलोपैथी और आर्युवेद का झगड़ा चल रहा है. बाबा रामदेव के विवादित बयानों ने आग में घी का काम किया है. एलोपैथ पर बाबा रामदेव के बयान से डॉक्टर्स गुस्से में हैं. इस बीच वैक्सीनेशन पर बाबा रामदेव का नया बयान चर्चा में है. बाबा रामदेव ने दावा किया है कि वो योग और आर्युवेद की डबल डोज लेते हैं. लिहाजा उन्हें वैक्सीन की जरुरत नहीं है. अब बाबा रामदेव के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है. पूछा जा रहा है कि योगगुरू होकर बाबा रामदेव के ऐसे बयानों से क्या लोगों में भ्रम नही फैलेगा? सवाल ये भी है कि क्या आर्युवेद और एलोपैथ का झगड़ा अब वैक्सीन तक आ पहुंचा है?