बल्लभगढ़ के निकिता हत्याकांड पर कल जमकर बवाल हुआ. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ करने के साथ हाईवे भी जाम कर दिया. इस हत्याकांड में एक सबसे चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. अब इस हत्याकांड से मिर्जापुर वेबसीरीज का नाम भी जुड़ गया है. आरोपी का कहना है कि उसने मिर्जापुर देखकर ही इस हत्याकांड की साजिश रची. हरियाणा के बल्लभगढ़ में पेपर देकर लौट रही बीकॉम की छात्रा निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पकड़े गए आरोपी तौसिफ ने अब पुलिस हिरासत में स्वीकार किया कि उसने निकिता की हत्या की योजना वेब सीरीज मिर्जापुर देखने के बाद बनाई थी. ये खुलासा आरोपी तौसीफ ने स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम के सामने किया है. देखिए ये रिपोर्ट.