scorecardresearch
 
Advertisement

बलिया कांड: मुख्य आरोपी अब तक फरार , वीडियो जारी कर दी सफाई

बलिया कांड: मुख्य आरोपी अब तक फरार , वीडियो जारी कर दी सफाई

बलिया में गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप ने एक वीडियो जारी करके सफाई दी है, धीरेंद्र प्रताप ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की मिली भगत से राशन की दुकान देने में धांधली हो रही थी, इसका विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने उसके परिवार पर जानलेवा हमला बोला. धीरेंद्र प्रताप ने आरोप लगाया है कि एसडीओ और सीओ ने मिलकर हंगामे को हवा दी, उसने वीडियो में खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि उसकी कोई गलती नहीं है प्रशासन जान बूझकर उसे निशाना बना रहा है, इतना ही नहीं धीरेंद्र प्रताप ने आरोप लगाया है कि उसे मारने की साजिश की गई थी, मगर उसके भाग निकलने के बाद पुलिस वालों ने उसके घर पर हमला बोला, घर का सारा सामान तोड़ दिया और औरतों पर लाठीचार्ज किया. देखिए खबरें फटाफट.

BJP leader Dhirendra Pratap Singh gunned down a man in a Ballia village in front of the SDM and CO and escaped from the spot. Search operation is being conducted on to find Dhirendra. Accused Dhirendra has shared a video message and clarified the incident. For this entire case, the accused has held the police administration responsible. Even after 48 hours, the main accused of the incident and BJP leader Dhirendra Pratap Singh is still absconding.

Advertisement
Advertisement