प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बराक ओबामा से क्या मिले, ओबामा तो बिल्कुल ही बदल गए. कल तक जिम जानेवाले और वर्जिश करनेवाले ओबामा अब हिन्दुस्तान का योग अपनाना चाहते हैं. बात सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा तक ही सीमित नहीं है. योग के रंग में अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा भी रंग गई हैं.