scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal की महिला BJP नेता ने दी हिंसा की नसीहत! देखें खबरें फटाफट

West Bengal की महिला BJP नेता ने दी हिंसा की नसीहत! देखें खबरें फटाफट

बंगाल में इस साल चुनाव होने हैं. ऐसे में वहां बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में बीजेपी नेता सौमित्र खान ने कार्यकर्ताओं को हिंसा का जवाब हिंसा से देने के लिए उकसाया है. उन्होंने कहा कि अहर हमपर दोबारा हमला हुआ तो टीएमसी के लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि नंदीग्राम, बर्दवान या भवानीपुर कहीं से भी लड़ें ममता बनर्जी , अबकी बार उन्हें हार का मुह देखना पड़ेगा. सिर्फ इतना ही नहीं, बंगाल बीजेपी की महिला मोर्चा अध्यक्ष ने भी हिंसा करने की नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि घरों में धारदार हथियार रखें, हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. देखें खबरें फटाफट.

Advertisement
Advertisement