पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए आज का दिन काफी अहम है. बंगाल में आज कई रैलियां होने वाली हैं. बंगाल के पुरुलिया में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज रैली को संबोधित करेंगी. चोट लगने के बाद व्हीलचेयर से ममता पुरुलिया पहुंचेंगी और रैली करेंगी. वहीं, पश्चिम बंगाल के रण में आज गृह मंत्री अमित शाह भी उतरेंगे और कई रैलियां संबोधित करेंगे. अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के झारग्राम और बांकुरा जिले में कैली को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बीजेपी के 129 उन कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं, जिनकी जान बंगाल में अलग-अलग जगह हुई हिंसा के दौरान गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें न्यूज टॉप 10.
As elections in West Bengal are inching closer, both TMC and BJP are leaving no stone unturned to woo the voters. Today, Home Minister Amit Shah will address rallies in Jhargram and Bankura. Mamata Banerjee will address a rally in Puralia. Watch news top 10.