शांति निकेतन के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. वहीं टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी आज पूर्वी मिदनापुर में ममता बनर्जी के खिलाफ हुंकार भरेंगे. शुभेंदु के संबोधन से पहले क्षेत्र में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के आपसी भिड़ंत की खबरें सामने आई हैं. इसके अलावा विवेकानंद दिवस पर पूरे राज्य में कार्यक्रम करने का टीएमसी की योजना है. देखें खबरें फटाफट.
Prime Minister Narendra Modi will join Shanti Niketan centenary celebrations at 11 PM through virtual medium. On the other hand, Suvendu Adhikari, who joined BJP after quitting TMC, will organise rally against Mamata Banerjee in East Midnapore today. Prior to Suvendu public meeting, there are reports of clash between the BJP and TMC workers in the area. Watch Khabrein Fatafat.