scorecardresearch
 
Advertisement

नेताजी के कार्यक्रम में लगे जय श्रीराम के नारे, भड़कीं Mamata, Kailash Vijayvargiya ने साधा निशाना

नेताजी के कार्यक्रम में लगे जय श्रीराम के नारे, भड़कीं Mamata, Kailash Vijayvargiya ने साधा निशाना

जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राज्य में सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में सियासी मुकाबला देखने को मिल रहा है. कोलकाता में एक सरकारी कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी के भाषण के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए गए. जिससे वह नाराज हो गई. इस पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीया ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि जय श्री राम के नारे से उन्हें इतना क्यों बुरा लगा. मंच से नाराज होकर चले जाना फ्रस्ट्रेशन के अलावा और कुछ नहीं है. देखें वीडियो

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee refused to deliver her speech on Netaji's birth anniversary, after being greeted with Jai Sri Ram slogans. Now Senior BJP leader Kailash Vijayvargiya on Sunday targeted her and said that this behaviour clearly shows how much frustrated CM Mamata is. See full Video.

Advertisement
Advertisement