बंगाल में कल छठे चरण का मतदान है. कल कुल 43 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए 306 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके बाद आखिरी दो चरणों की वोटिंग रह जाएगी. यानी अब प्रचार सिर्फ दो दौर के लिए रह जाएगा. 23 अप्रैल को पीएम मोदी बंगाल में रैली करने वाले हैं. पीएम मोदी मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता साउथ में चुनाव प्रचार करेंगे. 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आठवें चरण के लिए वोटिंग होनी है. राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये कि क्या आखिरी दो चरणों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे. इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आय़ोग ऐसा कर सकता है. देखिए बंगाल का रण.
Polling in Bengal is happening in eight phases. Of these, five phases have concluded. The next phase will take place tomorrow (April 22). Votes will be cast tomorrow for a total of 43 seats, for which 306 candidates are in the battle. The election campaign and canvassing have continued there in full swing. Watch the video.