scorecardresearch
 
Advertisement

Sawan Somwar: Ujjain के Mahakaleshwar Jyotirlinga temple में हुई भस्म आरती, हर-हर महादेव से गूंज उठी Kashi

Sawan Somwar: Ujjain के Mahakaleshwar Jyotirlinga temple में हुई भस्म आरती, हर-हर महादेव से गूंज उठी Kashi

आज सावन का पहला सोमवार है. लेकिन, इस बार भी कोरोना वायरस महामारी की वजह से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद है. उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सावन के पहले दिन विशेष पूजा की गई. इस दौरान सिर्फ मंदिर के कुछ लोग मौजूद रहे. भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गयी है. भोलेनाथ की नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं. बाबा विश्वनाथ के दरबार खुले तो पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव से गूंज उठा. दिल्ली में गौरीशंकर मंदिर भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़े हैं. देखें वीडियो.

Today, Monday, July 27, is the first Somwar of the holy month Sawan. Bhasm Aarti performed at Mahakaleshwar Jyotirlinga temple in Ujjain. No devotees were allowed during this, due to the COVID-19 pandemic. A large number of devotees gather in Kashi to see Baba Vishwanath, chanted Har-Har Mahadev. Devotees queue up to offer prayers at Gauri Shankar temple in Chandni Chowk. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement