दो दिसंबर 1984 की उस काली रात को भोपाल में 8 हजार लोग मारे गए. करीब पांच लाख लोग गैस से प्रभावित हुए और अब भी हर महीने 10 से 15 लोग उसी गैस के असर से मरते हैं. इंडस्ट्रियल डिजास्टर के इतिहास में हिरोशिमा कहलाने वाला यह आतंक आज तक का सबसे बड़ा नरसंहार है...