scorecardresearch
 
Advertisement

Bhuvneshwar ने पेश की नजीर, 100 फीसदी हुआ Vaccination

Bhuvneshwar ने पेश की नजीर, 100 फीसदी हुआ Vaccination

भारतवर्ष में कोविड-19 के खिलाफ सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से किया गया. इस बीच पूर्वी भारत का ओडिशा राज्य भी कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में शामिल हुआ. कोरोना महामारी की चुनौतियों का सामना करते हुए कोविड टीकाकरण में ओडिशा की राजधानी व मंदिरों का शहर भुवनेश्वर, देश का पहला शहर बन चुका है. जहां 100% लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया है. इतना ही नहीं बल्कि तकरीबन एक लाख प्रवासी लोगों ने शहर में कोविड टीकाकरण के दौरान प्रथम डोज लगाया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को देश भर में महामारी व चक्रवाती तूफान से नाजुक स्थितियों में मुकाबला करने के मामले में गुरु माना जाता है. चक्रवाती तूफान हो या कोरोना महामारी की चुनौती, लगातार नवीन पटनायक ने योजनाबद्ध तरीके से परिस्थितियों का सामना किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Odisha's Bhubaneswar has become the first city in India to achieve 100 per cent vaccination coverage against corona. In addition, one lakh migrant workers have also been given the first dose of corona vaccine in the capital Odisha. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement