scorecardresearch
 
Advertisement

Biden राज में भी चीन को राहत नहीं! देखें China पर कैसे America की नजरें टेढ़ी

Biden राज में भी चीन को राहत नहीं! देखें China पर कैसे America की नजरें टेढ़ी

अपनी हरकतों से दुनिया के कई देशों को परेशान करने वाले चीन को लग रहा था कि बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद उसके लिए मनमानी करने की राह आसान हो जाएगी. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. दरअसल जो बाइडेन भी चीन के मामले पर ट्रंप की राह पर चल रहे हैं. जो बाइडेन ने चीन को ताइवान पर सैन्य, राजनैतिक और आर्थिक तौर पर दबाव न डालने की चेतावनी भी दी है. इसके पहले अमेरिकी विदेश मंत्री का बयान भी चीन के प्रति बाइडेन की कठोर नीति को दर्शाता है. देखें रिपोर्ट.

The President Joe Biden policy against China is assertive as it was under the Donald Trump. Biden warned China not to pressurize Taiwan politically and economically. Apart from the statement of foreign minister of the US also reflects Biden's hard policy towards China. Watch report.

Advertisement
Advertisement