किसान आंदोलन को लेकर नेताओं और मंत्रियों के विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा बयान बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से आया है. उन्होंने कहा कि “देशभर में 5 लाख से ज्यादा गांव हैं. इन गावों के लोग किसान बिल का समर्थन कर रहे हैं. लेकिन मुट्ठी भर दलाल किसान बन कर दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन चला रहे हैं.” इससे पहले भी कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री राव साहब दानवे जैसे बीजेपी नेताओं ने किसान आंदोलन पर विवादित बयान दिया था. देखें यह रिपोर्ट.
Controversial statements by the leaders about the farmers movement are not ending. The latest statement is from Bihar Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh. He said, “There are more than 5 lakh villages across the country. People of these villages are supporting the bill. But a group of agents are running a movement in the name of farmers." Earlier BJP leaders like Kailash Vijayvargiya and Union Minister Rao Saheb Danve also gave controversial statements on farmers movement. Watch report.