प्रचार के आखिरी घंटों में नीतीश कुमार ने जो आखिरी दांव चला उससे बिहार की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. सवाल उठ रहे हैं कि चुनाव के बीचों बीच नीतीश को इतना इमोशनल दांव क्यो चलना पड़ा. आखिर क्या वजह थी कि नीतीश को बीच चुनाव रिटायमेंट की बात कहनी पड़ी. नीतीश के बयान पर उनके विरोधी तालियां पीट रहे हैं और जेडीयू में नीतीश के बयान से सन्नाटा छा गया है. ऐसे में सवाल है कि क्या नीतीश कुमार ने चुनाव के बीच ही सरेंडर कर दिया है या फिर नीतीश के बयान के पीछे कोई बड़ा सियासी दांव है. देखिए ये वीडियो.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar's announcement at a poll rally in Purnea that this Bihar Assembly election is his last one came as a surprise to many. However, for those who have followed Nitish Kumar and Bihar politics closely know that it indeed is. The question is whether Nitish Kumar has surrendered in between elections or there is a big political bet behind Nitish's statement. Watch this report.