scorecardresearch
 
Advertisement

Darbhanga ब्लास्ट मामले में Shamli से गिरफ्तार किये गए 2 मुख्य साजिशकर्ता

Darbhanga ब्लास्ट मामले में Shamli से गिरफ्तार किये गए 2 मुख्य साजिशकर्ता

NIA ने बिहार के दरभंगा ब्लास्ट के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने का दावा किया है. उत्तर प्रदेश के शामली से NIA ने मोहम्मद सलीम अहमद उर्फ हाजी सलीम और काफिल उर्फ कफील को गिरफ्तार कर लिया है. NIA के पास दरभंगा ब्लास्ट में उनकी प्लानिंग का पूरा सूत्र लग चुका है. इस सिलसिले में हैदराबाद से गिरफ्तार इमरान और नासिर को 7 दिनों तक NIA कस्टडी में भेजा गया है. इन गिरफ्तारियों के साथ ही दरभंगा ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन पुख्ता हो गया है. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि सलीम और कफील ही दरभंगा ब्लास्ट के मुख्य साजिशकर्ता हैं. देखें ये रिपोर्ट.

NIA has claimed to have arrested the main conspirator of the Darbhanga blast in Bihar. NIA has arrested Mohammad Salim Ahmed and Kafil from Shamli, Uttar Pradesh. Imran and Nasir, arrested from Hyderabad in this case have been sent to NIA custody for 7 days. With these arrests, the Pakistan connection of the Darbhanga blast has been confirmed. Watch this report.

Advertisement
Advertisement