scorecardresearch
 
Advertisement

तेज मुकाबला: बिहार की राजनीतिक पार्टियों का क्या है सियासी गेम प्लान?

तेज मुकाबला: बिहार की राजनीतिक पार्टियों का क्या है सियासी गेम प्लान?

बिहार में चुनावी शोर ने तेजी पकड़ ली है. नीतीश कुमार ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. तेजस्वी की जनसभाएं भी जोर शोर से हो रही हैं. बीजेपी ने भी आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनावी प्रचार में उतार दिया है. बिहार के चुनावी युद्ध को सबसे ज्यादा दिलचस्प चिराग पासवान के स्टैंड ने बना दिया है. बिहार की जनता को अपनी नई सरकार चुननी है लेकिन उससे पहले कई सवाल हैं जो जनता के सामने हैं. सवाल ये कि क्या बदले गठबंधन से इस बार राज्य की सियासी तस्वीर बदलेगी? क्या है बिहार का सियासी गणित? आज इसी मसले पर होगा हमारा तेज मुकाबला. देखिए पूरा वीडियो.

The Election Commission has sounded the poll bugle in Bihar with the announcement of the 2020 Bihar assembly election. This is the first major election being held amid a raging Covid-19 pandemic. The Election Commission has announced elaborate safety measures for both voters and polling staff. So, what will be the deciding factors?

Advertisement
Advertisement