बिहार में तीसरे चरण वोटिंग खत्म होने के साथ उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. इस बार के चुनाव में लगभग 57 फीसदी लोगों ने वोट किया है. तीसरे और आखिरी दौर में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोट डाले गए हैं. तीसरे दौर के चुनाव के लिए मैदान में 1200 से ज्यादा उम्मीदवार हैं. नीतीश कुमार के 12 मंत्रियों की किस्मत भी इस बार के चुनाव में दांव पर है. तीसरे दौर में सुरक्षित मतदान के लिए पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, तेज पर.