बिहार में पहले चरण की वोटिंग के प्रचार का आज आखिरी दिन, सभी पार्टियां प्रचार में सारी ताकत झोंकती नजर आ रहीं हैं. 28 तारीख को बिहार के सोलह जिलों में 71 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इन सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत कई बड़े उम्मीदवारों की सियासी प्रतिष्ठा दांव पर है. जिन सीटों पर बुधवार को मतदान होना है पिछले चुनाव के नतीजों के मुताबिक वहां बराबरी का मुकाबला है. आज कई बड़े नेताओं की रैलियां होनी हैं. सीएम नीतीश कुमार, जेपी नड्डा से लेकर तेजस्वी यादव कई सारी रैलियां करेंगे. देखिए वीडियो.
The campaign for the first phase of elections in Bihar will end today. Voting is to held on 71 seats in 16 districts of Bihar on 28th October. The political reputation of many big candidates including former Chief Minister Jitan Ram Manjhi is at stake in these seats. From Nitish Kumar, JP Nadda to Tejashwi Yadav are going to hold big rallies. Watch this video.