बिहार के सियासी रण में अब आरक्षण का दांव भी आ गया है. सीएम नीतीश कुमार ने आबादी के हिसाब से आरक्षण की हिमायत की है. उनका कहना है कि उनकी हमेशा से यही राय रही है और वो इस पर कायम है कि जातियों को उनकी आबादी के हिसाब से ही आरक्षण मिलना चाहिए. बिहार के रण में पार्टियां वोटों के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रही हैं. रोजगार और कानून व्यवस्था से लेकर घोटालों की जमकर चर्चा हो रही है, लेकिन अब बारी आ गई हैं नए सियासी औजारों को आजमाने की और इन सब के बीच नीतीश कुमार ने खेला है आरक्षण का दांव. देखिए न्यूज टॉप 10.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar during his election rally on Thursday backed population-based reservation for castes, but said it can only be implemented after census data is available. Addressing a poll rally in Balmiki Nagar, CM Nitish also attacked the RJD over its record on law and order, and ridiculed Tejashwi Yadav's promise of 10 lakh jobs. Watch this video.