scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दौर, पीएम की आज 4 रैलियां

बिहार: दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दौर, पीएम की आज 4 रैलियां

बिहार चुनाव में 94 सीटों पर दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. प्रचार के आखिरी दिन तमाम पार्टियां ताकत झोंकेंगी. बीजेपी की आज धुआंधार चुनावी रैलियां होगीं. प्रधानमंत्री मोदी खुद आज 4 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज छपरा में पहली चुनावी रैली होगी, उसके बाद समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में भी संबोधन होगा. एक दिन पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लूंगा. देखिए खबरें फटाफट.

Prime Minister Narendra Modi will be addressing three rallies--in Chapra, East Champaran and Samastipur-- for the second phase of Bihar assembly polls. The elections for the second phase of polls for 94 assembly constituencies will be held on November 3 and the election campaign for the second phase will be stopped today.

Advertisement
Advertisement