बिहार में सुबह 8 बजे शुरू हुई मतों की गिनती लगातार जारी है. मतगणना के ताजा रुझान राज्य में फिर से नीतीश सरकार की वापसी करवाते नजर आ रहे हैं. लेकिन यह फिलहाल रुझान हैं जो कभी भी बदल सकते हैं. आपको बता दें कि मतगणना शुरू हुई थी तो महागठबंधन ने बड़ी बढ़त बनाई थी लेकिन कुछ घंटों बाद ही स्थिति बदल गई. देखें किस बात पर संगीत रागी ने कहा, BJP पंचायत चुनाव में भी पूरी ताकत झोंक देती है.
Bihar Assembly Election 2020 Results and Vote Counting Live Updates: Counting of votes across 55 counting centres are underway in Bihar. NDA led by JDU and Nitish Kumar has overtaken the RJD-led Mahagathbandhan and has gained leads in over 125 seats, which is over the required majority of 122 assembly seats. Watch why what political analyst Sangeet Ragi said, BJP pours its full force in panchayat elections too.