बिहार के विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती हो रही है और आशा है कि शाम 6 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी. अब तक के रुझानों की बात करें तो सुबह से ही एनडीए ने बढ़त बनाई हुई है. इस बारे में बात करते हुए कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता साधना भारती अपना आपा खो बैठीं. उन्होंने मोदी, योगी, दिग्विजय सिंह (मामा) और नितीश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इनके राज में सीता सुरक्षित नहीं हैं. देखें पूरा वीडियो.
The votes of Bihar assembly elections are being counted and it is expected that the situation will be cleared by 6 pm. Talking about the trends so far, the NDA has taken the lead since morning. Talking about this, Congress Party spokesperson Sadhana Bharti lost her temper. She targeted Modi, Yogi, Digvijay Singh (mama) and Nitish government and said that Sita is not safe under their rule. Watch full video.