scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Flood: खतरे के न‍िशान से ऊपर बूढी गंडक, डूबे मकान-दुकान; देखें र‍िपोर्टर देखी

Bihar Flood: खतरे के न‍िशान से ऊपर बूढी गंडक, डूबे मकान-दुकान; देखें र‍िपोर्टर देखी

बिहार के कम से कम पांच जिले बाढ़ का खौफनाक कहर झेल रहे हैं. समस्तीपुर में ट्रेनों की आवाजाही बंद है और जिस पुल से हजारों लोग रोज गुजरते हैं उसके गिर जाने का खतरा पैदा हो गया है. मुजफ्फरपुर से मोतिहारी तक हजारों घर जलसमाधि ले चुके हैं. समस्तीपुर शहर के बीच से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है और हालात ऐसे हैं कि शहर के दो हिस्सों को जोड़ने के लिए बनाए गए पुल को खतरा पैदा हो गया है. बूढ़ी गंडक नदी में खतरे के निशान के ऊपर बहने से डाउन लाइन का रेल ब्रिज नंबर एक बंद है. कई ट्रेनें बंद कर दी गई है तो कुछ को तय स्टेशन से पहले खत्म किया गया है. देखें र‍िपोर्टर देखी

The water level of the Burhi Gandak river in Bihar's Samastipur town has crossed the danger mark, bringing a 70-year-old dilapidated bridge over it on the verge of collapse. Over the years, the rusted iron bridge has broken from several places. The river is already touching the base of the bridge and is likely to flow over it in the next few days. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement