scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: जब Flood में फंस गई गर्भवती महिला, देखें NDRF के जवानों ने कैसे किया रेस्क्यू

Bihar: जब Flood में फंस गई गर्भवती महिला, देखें NDRF के जवानों ने कैसे किया रेस्क्यू

पूर्वी बिहार में बाढ़ से भयावह स्थिति बनी हुई है. नदी गंगा और कोसी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है. राज्य के 16 जिलों में बाढ़ का कहर है. जिसकी वजह से 34 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. कटिहार में गंगा और कोसी नदी उफान पर है. चारों ओर नाउम्मीदी का अंधेरा छाया हुआ है. इस बीच कटिहार में उफनती गंगा में एक गर्भवती महिला फंस गई. अस्पताल पहुंचना जरुरी था लेकिन जरिया दूर-दूर तक नहीं था. फिर एनडीआरएफ के जवान देवदूत बन कर आए और महिला को आफत के भंवर से निकाल लिया. अस्पताल में जन्मी बेटी का परिजनों ने गंगा नाम रखा है. देखें वीडियो.

East Bihar is severely affected by the flood. And, the situation is getting worse as river Ganga and Koshi water-level rising. 16 Districts get flooded, and around 34 Lakhs people get affected due to this. Meanwhile, the NDRF team rescues a pregnant woman through a boat, who got stuck in a flood, and has no option left. NDRF rescues the women, then shifted to PHC. Where women deliver a baby girl. Relatives of women named the newly girl Ganga. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement