बिहार में नदियों का उफान बेकाबू है. सूबे के ज्यादातर जिलों में पानी से घर-द्वार डूब चुके हैं. सड़कें समंदर बन चुकी हैं और अस्पतालों में पानी भरा हुआ है. लिहाज़ा लोगों को चिंता जान बचाने की है. बिहार में बाढ़ हर साल की तरह इस बार भी रौद्र रुप दिखा रही है. सैलाब में जीवन कैसे पानी-पानी हो जाता है मुजफ्फरपुर की तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं. कमर तक पानी भरा हुआ है और इसी में जिंदगी के लिए जद्दोजहद है. लोगों को घर पहुंचने के लिए रस्सी का सहारा लेना पड़ रहा है. ये काम भी आसान नहीं है क्योंकि अगर कहीं बैलेंस बिगड़ा और हाथ से रस्सी छूटी तो जान खतरे में हो सकती है. देखें बिहार में सैलाब ने कैसे हाहाकार मचाया है.
Tension has gripped Bihar after the incessant rains in almost its districts. Heavy rainfall in Bihar has triggered floods in various districts of the state. Thirty-one of the total 38 districts in Bihar have received large excess rainfall in the first three weeks of the southwest monsoon season. This has resulted in floods due to which people's lifestyle has been affected at worst. The houses and roads have been drowned in flood and people are forced to take support of rope in commutation. watch this video.