बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों की नदियां उफान पर हैं. मोतिहारी में 6 से ज्यादा पंचायतें बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. 20 दिनों में बाढ़ से मोतिहारी का दूसरी बार सामना हुआ और कुछ गांव चारों ओर पानी से घिर गए हैं. दरभंगा में भी लगातार हो रही बारिश से किसान परेशान हैं. खेतों में पानी भरने की वजह से मूंग की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं सीतामढ़ी में पुराना तटबंध टूटने से रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया, ट्रैक्टर के सहारे सड़क पार करते नज़र आए लोग.
Floods triggered by incessant rains have wreaked havoc in Bihar. Over 6 panchayats in Motihari are badly affected by the floods. In Darbhanga, waterlogging has ruined the crops of farmers. On the other hand, water entered in residential areas of Sitamarhi. Watch this video.