scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Floods: दरभंगा में बागमती नदी का कहर जारी, सैलाब में डूबा बच्चों का स्कूल

Bihar Floods: दरभंगा में बागमती नदी का कहर जारी, सैलाब में डूबा बच्चों का स्कूल

बिहार में बाढ़ का कहर खत्म ही नहीं हो रहा. दरभंगा में एक स्कूल तो पूरी तरह से डूब गया. ग्राउंड फ्लोर में पानी घुस गया. दरभंगा-समस्तीपुर रूट पर बने इस स्कूल में बागमती और कमला बलान नदी का पानी घुस आया. स्कूल के संचालक का कहना है कि ये हर साल का हाल है. हर साल बारिश आते ही ग्राउंड फ्लोर में पानी से भर जाता है. इस स्कूल में 3 से 4 महीने तक पानी जमा रहता है. बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. मोतिहारी और दरभंगा में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. देखें ये वीडियो.

The havoc of floods in Bihar is not ending. A school in Darbhanga was completely submerged in floodwater. Due to incessant rains, the ground floor was waterlogged. The water of Bagmati and Kamala Balan rivers entered this school built on the Darbhanga-Samastipur route. The director of the school says that this is the perennial condition of this school. Every year the ground floor gets filled with rainwater. The flood situation is becoming critical in many districts of Bihar. The floods in Motihari and Darbhanga have taken a formidable form, due to which the commutation has come to a complete standstill. Watch this video.

Advertisement
Advertisement