scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Phase 2 Polling: पटना में राज्यपाल फागू चौहान ने किया पहला मतदान

Bihar Phase 2 Polling: पटना में राज्यपाल फागू चौहान ने किया पहला मतदान

बिहार चुनाव में दूसरे फेज के तहत मंगलवार को 17 जिले की 94 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. राजधानी पटना में राज्यपाल फागू चौहान ने पहला मतदान किया. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी पटना के राजेंद्रनगर में वोट डाला और पहले मतदान फिर जलपान का संदेश दिया. खगड़िया के बेलाही में चिराग पासवान ने लाइन में लगकर मतदान किया और सभी से मतदान की अपील की. चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को नसीहत देते हुए कहा क‍ि नीतियों का विरोध करें ना करें निजी टिप्पणी. ऐसी ही अहम और ताजा खबरों के ल‍िए देखें तेज का 100.

Advertisement
Advertisement