बिहार के सिमुलतला और घूटपारन हाट के बीच डकैतों ने रेल यात्रियों पर एक घंटे तक कहर बरपाया. यह घटना रविवार करीब साढे नौ बजे की है. हावड़ा अमृतसर के यात्रियों के मुताबिक डकैतों ने ट्रेन को चैन पुलिंग करके सिमुलतला और घूटपारन हाट के बीच रोक लिया. फिर एसी बोगी का शीशा तोड़कर डकैत ट्रेन के अंदर घुस आए और यात्रियों के रुपए-जेवर छीन लिए.