बिहार की चुनावी जंग ने पकड़ी रफ्तार, आज पीएम मोदी की एंट्री, रोहतास, गया और भागलपुर में रैली. रोहतास और भागलपुर में पीएम मोदी की रैली में शामिल होगे नीतीश कुमार, NDA उम्मीदवार के लिए मांगेगे वोट. आज बिहार की चुनावी जंग मे राहुल गांधी की भी होगी एंट्री, भागलपुर और नवादा में दो रैलियों को करेंगे संबोधित. नवादा में दिखेगी राहुल और तेजस्वी की जुगलबंदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ मंच पर मौजूद होंगे महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार. बसपा सुप्रीमो मायावती भी करेंगी बिहार में प्रचार. रोहतास और कैमूर में करेंगी रैलियां. देखें
Bihar poll temperature set to rise as PM Modi, Rahul hit campaign trail The political temperature in Bihar is set to go up substantially as Prime Minister Narendra Modi and Congress leader Rahul Gandhi take a direct plunge in electioneering on Friday. The two leaders will address a series of rallies for their respective alliances in Bihar.