बिहार में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसी बीच सीतामढ़ी से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. जिले के सुरसंड में बाइक पर सवार दो भाई सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पानी की तेज़ धार दोनों को बहा ले गई. एक भाई ने तो किसी तरह जान बचा ली, लेकिन दूसरे भाई का अब तक कुछ पता नहीं चला है. देखें वीडियो.
Incessant rains in Bihar have created a flood-like situation in many districts. Meanwhile, a shocking picture has emerged from Sitamarhi. Two brothers on bikes were trying to cross the road at Sursand, but the strong current of water drowned away both of them. One brother somehow saved his life, but the other brother is still missing. Watch the video.