एक इंसान 16 साल की उम्र में अमेरिका पहुंचता है जिसे अपने खर्च चलाने के लिए एक होटल में बर्तन मांजना पड़ता है. लेकिन वो शख्स इस काम के लिए नहीं बना था. उसने पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और अपनी मेहनत और जज्बे की बदौलत उसने अमेरिका के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इतिहास कायम किया आज वो शख्स अरबपति है और उस शख्स का नाम है शाहिद खान. बता दें कि शाहिद खान अमेरिका के दो फुटबॉल क्लबों के मालिक भी हैं. वीडियो में देखें उनकी संघर्ष की कहानी.
Billionaire businessman Shahid Khan who made a history in the automobile sector of America had to struggle a lot. After lots of struggles and hurdles today he is the owner of two football clubs of America. When he came to America at the age of 17, he also washed dishes in hotels. Watch video to know his story.